एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरूआत से ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और कुनिका सदानंद (Kunika) के बीच अच्छी बनती थी, दोनों का रिश्ता मां और बेटी जैसा बन गया था. लेकिन अब इस रिश्ते में खटास आ गई है.

कुनिका ने तान्या के नखरों पर सवाल उठाए

बता दें कि कुछ समय पहले ही कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो शो के अपकमिंग एपिसोड का है. सामने आए वीडियो में इस वीडियो में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) भिंडी काटती दिख रही हैं, उन्हें एक कीड़ा दिखता है, वह कहती हैं, ‘पहली बार भिंडी का कीड़ा देखा है.’ इसके बाद तुरंत कुनिका सदानंद (Kunika) कहती हैं कि किचेन में काम करोगी तो और भी कई बातें जान जाओगी.

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika) के इतना कहते ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) नाराज हो जाती हैं और कहती हैं कि आपका फेमिनिज्म किचेन से ही क्यों शुरू होता है. फिर दोनों के बीच कई बातों को लेकर बहस होने लगती है. तभी तान्या कहती है कि कुनिका अक्सर उनकी परवरिश पर सवाल करती हैं. आखिर में वह कहती हैं, ‘नॉमिनेशन का दिन आने तो तबियत से बताती हूं.’

कौन है तान्या मित्तल

बता दें कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो धार्मिक जगहों पर जाकर वहां कंटेंट बनाती हैं. वह खुद को काफी रईस भी बताती हैं. अपने अमीर होने की कहानी वह बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के प्रतियोगियों को सुनाती रहती हैं.