दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने मुंबई से संचालित एक ऑनलाइन कैसीनो जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट के सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी संदिग्ध लिंक्स और अनधिकृत ऐप के जरिए लोगों को फंसाते थे। वे एक ऑनलाइन ऐप के जरिए आधिकारिक ऐप स्टोर से बाहर होस्ट किए गए डाउनलोड लिंक सर्कुलेट करते थे। इसके बाद लोगों को एक क्यूआर कोड स्कैन कर अनधिकृत ऐप इंस्टॉल करने और फिर ओटीपी दर्ज कर ऑनलाइन जुआ प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कहा जाता था।
दिल्ली में बच्चा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़: पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार, 6 मासूमों को सुरक्षित बचाया
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से संचालित ऑनलाइन कैसीनो जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने रैकेट के सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी संदिग्ध लिंक्स और अनधिकृत मोबाइल ऐप के जरिये लोगों को फंसाते थे। यह गिरोह आधिकारिक ऐप स्टोर से बाहर होस्ट किए गए डाउनलोड लिंक सर्कुलेट करता था। लोगों को एक क्यूआर कोड स्कैन कर ऐप इंस्टॉल करने और फिर ओटीपी दर्ज कर ऑनलाइन जुआ प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कहा जाता था। इसके बाद यूजर्स को असली पैसे से पॉइंट खरीदने और कैसीनो-शैली के खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था। जांच में सामने आया है कि आरोपी 2-3 महीने तक ऐप को सक्रिय रखते थे और फिर अचानक उसे बंद कर नया लिंक जारी कर देते थे, ताकि लगातार नए शिकारों को निशाना बनाया जा सके।
हड़ताल के बाद वकीलों की यह मांग मंजूर, दिल्ली पुलिस ने सर्कुलर किया जारी
कैसे पहुंची पुलिस तक जानकारी?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर 2025 को सुल्तानपुरी इलाके में नियमित गश्त के दौरान टीम को डीडीए मार्केट, पी-ब्लॉक, सुल्तानपुरी के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध ऑनलाइन जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। तुरंत इस जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर छापेमारी की गई। पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई लोग ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पकड़े गए। हालांकि, पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सरगना समेत सभी नौ आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया।
गुप्त सूचना पर छापा और गिरफ्तारियां
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से उस स्थान पर छापा मारा गया। मौके पर पहुंचने पर, टीम को कुछ लोग ऑनलाइन जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया और सरगना समेत सभी नौ लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सरगना की पहचान और बरामदगी
पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का सरगना दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी भुवेंद्र उर्फ भूपेंद्र (48 वर्ष) है। वहीं, अन्य गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज (26), मयंक (20), राहुल (26), रोहन (23), राजेंद्र गुप्ता (40), धर्मवीर (33), दिलशाद अहमद (33) और राजेश गुप्ता (32) के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने 85,320 रुपये नकद, छह कंप्यूटर सेटअप (मॉनीटर, सीपीयू, कीबोर्ड और माउस) और जुए से संबंधित अन्य सामान भी बरामद किया है। इस संबंध में सुल्तानपुरी थाने में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
कैश, कम्प्यूटर, जुए का सामान बरामद
दिल्ली दंगा मामला: गुलफिशा फातिमा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, HC के फैसले को दी चुनौती
दिल्ली पुलिस ने मुंबई बेस्ड ऑनलाइन कैसीनो जुआ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संदिग्ध लिंक्स और अनधिकृत ऐप के जरिए लोगों को ऑनलाइन जुए में फंसाते थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुल्तानपुरी इलाके में छापा मारा, जहां आरोपी ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पकड़े गए। भागने की कोशिश कर रहे सभी नौ आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने 85,320 रुपये नकद, छह कंप्यूटर सेटअप (मॉनीटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस) और जुए का अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सुल्तानपुरी थाने में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद वस्तुओं को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच फिलहाल जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक