कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के बरगी बांध की गैलरी से लगातार पानी के हो रहे रिसाव से हड़कंप मच गया है। लोगों में डर का माहौल है। कहा जा रहा है कि बरगी बांध से हो रहा पानी का रिसाव नहीं रुका तो आने वाले समय में खतरा बढ़ सकता है। लेकिन इस बीच दिल्ली से आई टीम ने सभी कयासों को खारिज कर दिया।

पानी का रिसाव नॉर्मल

जानकारों का कहना है कि खासतौर पर ब्लॉक नंबर 3/10 से हो रहा पानी का रिसाव नॉर्मल है इसको लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं, भोपाल और दिल्ली से वरिष्ठ व विशेषज्ञ अधिकारी सघन जांच में जुटे हुए हैं। 31 जुलाई 2024 को मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बांध की सुरक्षा जांच की गई थी। उस समय रिसाव की सामान्य स्थिति 0.05 लीटर दर्ज की गई थी। वर्तमान में रिसाव बढ़कर 0.06 लीटर हो गया है, जो सामान्य से 0.015 लीटर अधिक है।

सभी निगरानी मानकों के तहत जांच जारी

यह वृद्धि बांध की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे की वजह मानी जा रही है, खासकर बरगी बांध इन दिनों अच्छी बारिश के कारण लबालब भरा हुआ है। बरगी बांध का वर्तमान जल स्तर 422.60 मीटर है, जबकि इसकी पूर्ण क्षमता 422.76 मीटर है। बावजूद इसके, कार्यपालन यंत्री ने हाल ही में इस बात को खंडित करते हुए कहा है कि गैलरी से अधिक जल रिसाव का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है। विभाग का कहना है कि सभी निगरानी मानकों के तहत जांच जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

राजेश सिंह, कार्यपालन यंत्री, बरगी बांध

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H