शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक गांव में सियार का आतंक देखने को मिला। सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिससे 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि किसी के चेहरे, किसी के पेट पर तो किसी के पैर को काट लिया। फिलहाल सभी की हालत स्थित बनी हुई है।

यह पूरा मामला टिकुरी गांव का है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक सियार आया और लोगों पर हमला कर दिया। महिलाओं और पुरुषों पर अटैक कर सियार भाग निकला। सियार के हमले में 8 से 10 लोग घायल हो गए। घायल महिला केशर तिवारी ने बताया कि वह घर के पास नहा रही थी इस दौरान सियार ने हमला कर दिया। रोशनी तिवारी ने बताया कि घर पर बैठे थे इस दौरान सियार ने काट दिया।

ये भी पढ़ें: सियार का आतंक : बस्ती में घुसकर ग्रामीणों पर किया हमला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, इलाके में दहशत

घटना के बाद सभी को खजुराहो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। महिला चिकित्सक डॉ शालिनी ने बताया कि 9 से 10 लोग अस्पताल आए है, जिन्हें सियार ने काटा था। वहीं खजुराहो अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला। घायलों के परिजनों ने अस्पताल में इंजेक्शन न होने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: पाबंदी के बाद भी बड़ी होटलों में क्यों मिलता है मीट ? त्योहारों पर पाबंदी का हिंदू उत्सव समिति ने किया स्वागत, मुस्लिम धर्मगुरु ने पूछे ये सवाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H