चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में श्वान के काटने से एक व्यक्ति की रेबीज के कारण मौत हो गई है, जबकि उसने एंटी-रेबीज वैक्सीन की तीन डोज लगवा ली थीं। लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति की हालत बिगड़ती चली गई और फिर मौत हो गई। दरअसल जूनी इंदौर इलाके के रहने वाले गोविंद नामक व्यक्ति को एक श्वान ने काटा था, जिसके बाद उसने सरकारी अस्पताल में जाकर एंटी-रेबीज के इंजेक्शन लगवाना शुरू किया। 

READ MORE: पीथमपुर ऑयल कंपनी हादसा: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, तीन कर्मचारियों की हुई थी मौत

बताया जा रहा है कि पांच में से तीन इंजेक्शन लगवाने के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। उसे हाइड्रोफोबिया यानि पानी से डर और एयरोफोबिया हवा से डर जैसी दिक्कतें होने लगीं। बताया जा रहा है कि रेबीज के लक्षण दिखने के बाद मरीज की मानसिक हालत पूरी तरह से खराब हो गई थी। उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H