Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे
कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं और दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.
इस दिग्गज अभिनेत्री की असल जिंदगी काफी चुनौतिपूर्ण रही है. चलिए जानते है
कुनिका ने दिल्ली में टेलीविज़न शोज़ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
कुनिका ने अपने 25 साल के करियर में किंग अंकल, कोहरा, आ गले लग जा, बाजी, लोफर, फरेब समेत 110 फिल्मों में काम किया है.
कुनिका की पर्सनल लाइफ शुरुआत से ही चुनौतियों से भरी रही. सिर्फ़ 18 साल की उम्र में, उन्होंने 13 साल बड़े एक आदमी से शादी की और उनका पहला बच्चा हुआ.
लेकिन एक साल के अंदर ही यह शादी टूट गई.
दूसरी शादी और भारत वापसी
35 साल की उम्र में, उन्होंने एक अमेरिकी व्यक्ति से शादी की और विदेश चली गईं और उनका एक और बेटा हुआ.
लेकिन कुनिका को मुंबई में अपने करियर की याद सताने लगी जिसके बाद वह भारत लौट आईं, और फिर उनकी ये शादी 2006 में टूट गई.
दूसरी शादी से हुआ बेटा उनके ही साथ रहते है इसके पहली शादी में उन्होंने बेटे की कस्टडी पूर्व पति को दे दी थी
Watch video: Tanya Mittal पाकिस्तान के सेट को बता रही अपना घर, झूठी बोलकर ट्रोल कर रहे लोग
Learn more