आमोद कुमार/भोजपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार की देर शाम मद्यनिषेध विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। ख्वासपुर थाना क्षेत्र के नायकाटोला मोड़ के पास एक बिना नंबर के ट्रैक्टर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
पटना जा रही थी शराब की खेप
इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप ट्रैक्टर के जरिए पटना भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने नायकाटोला मोड़ के पास ट्रैक्टर को घेर लिया। छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर से कुल 6720 पीस (1209.600 लीटर) विदेशी शराब जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज नहीं था, जिससे इसकी पहचान मुश्किल हो गई। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
प्रशासन का सख्त संदेश
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशन में चल रहा यह अभियान अब और तेज़ होने की उम्मीद है। मद्यनिषेध विभाग ने कहा है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें