दिनेश द्विवेदी कोरिया। जिले के थाना बैकुंठपुर क्षेत्र में मोबाइल फोन पर ओटीपी नंबर पूछकर ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले अपराधियों को झारखंड के धनवाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि बैकुंठपुर के रहने वाला अब्दुल अली के पास 26 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था जिसमें शातिर ठग ने खुद को पीएनबी का बैंक मैनेजर बताया था. जिसके बाद उसकी बातों में आकर अब्दुल अली ने मोबाइल पर आई ओटीपी नंबर बता दिया. जिसके बाद उके खाते से 162500  रूपए की ठगी कर ली गई. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने बैकुंठपुर थाने में कराई थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि थाना बैकुंठपुर निवासी अब्दुल अली ने अपने पुत्र असलम अली को पैसा निकालने के लिए एटीएम देकर भेजा था. लेकिन खाते में कम राशि होने के चलते रकम नहीं निकली. जब इस बात की शिकायत बैंक में की गई तो पता चला कि 26 अगस्त को उनके मोबाइल सिम धारक द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर पीएनबी का बैंक मैनेजर बताकर ओटीपी  पूछ कर उसी के माध्यम से ₹162500 की ठगी कर ली गई.

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की. कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन व साइबरक्राइम विशेषज्ञ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सोनिया उके व कोतवाली थाना प्रभारी विलियम टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर झारखंड धनबाद के थाना क्षेत्र निरसा में भेजा गई.

पुलिस टीम ने वहां 1 सप्ताह तक झारखंड में कैंपकर पतासाजी की. इस दौरान दो शातिर साइबर अपराधियों को निरसा थाना स्टाफ के सहयोग से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आज इन शातिर अपराधियों को कोरिया लाया गया है. इन ठगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.