बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक स्वास्थ्य कर्मी का शव मिला है। स्वास्थ्य कर्मी का शव पंखे पर लटकता हुआ मिला। घटना से मौके पर सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी।
CHC में नेत्र सहायक पद पर था तैनात
यह पूरा मामला जिले के रेहराबाजार थाना क्षेत्र के रेहराबाजार की घटना है। जहां, एक स्वास्थ्य कर्मी का पंखे पर लटकता हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है कि वह CHC में नेत्र सहायक पद पर तैनात था। हाजिरी लगाकर वह अपने कमरे में वापस आया और पंखे ले लटकर जान दे दी।
READ MORE: स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल: 6 जिले के CMO के तबादले, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। छानबीन के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें