Rajasthan News: झालावाड़ के तीन छात्रों के साथ सांवलिया सेठ मंदिर से दर्शन कर लौटते समय उदयपुर-कोटा राजमार्ग-27 पर ओछड़ी के पास भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी, जिसमें दो छात्रों, रामकिशन भील और अर्जुन भील, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र नरेंद्र भील गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नरेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश जारी है।

मन्नत पूरी होने पर गए थे दर्शन
जानकारी के अनुसार, झालावाड़ के आतरवाड़ी निवासी रामकिशन (पुत्र दुर्गालाल भील), अर्जुन (पुत्र मुकेश भील) और नरेंद्र (पुत्र जोधराज भील) मोटरसाइकिल से सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए आए थे। रामकिशन और अर्जुन 12वीं कक्षा के छात्र थे, जबकि नरेंद्र प्रथम वर्ष का छात्र है। परिवार वालों ने बताया कि 11वीं कक्षा में पास होने की मन्नत मांगने के बाद तीनों ने मन्नत पूरी होने पर सांवलिया सेठ के दर्शन की योजना बनाई थी। रविवार शाम को झालावाड़ से रवाना होकर वे मंदिर पहुंचे और दर्शन के बाद सोमवार को वापस लौट रहे थे।
ट्रेलर की टक्कर से हादसा
हादसे के दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक असंतुलित हो गई। नरेंद्र सड़क किनारे गिर गया, लेकिन रामकिशन और अर्जुन ट्रेलर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि रामकिशन और नरेंद्र आपस में जीजा-साला हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा और घायल नरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025, AFG vs HK: अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से दी करारी शिकस्त, अटल-उमरजई ने लगाई फिफ्टी
- Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…
- रीवा में खाद लेने के दौरान किसानों में भगदड़, मची चीख-पुकार, कई महिलाएं भी घायल, अस्पताल में भर्ती