UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मानसून कमजोर होने के बाद से प्रदेश में बीते कुछ दिनों से यही स्थिति है. छिटपुट बारिश छोड़ दें तो राज्य में कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो 9 से 10 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, हल्की बौछार ही पड़ सकती है. हालांकि, 11 से 13 सितंबर के बीच मौसम का मिजाज बदलने वाला है. लिहाजा कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- आगरा में बड़ा हादसा: महालक्ष्मी मंदिर की दीवार यमुना में गिरी, 20 से ज्यादा लोग बहे
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक प्रदेश के कुछ जनपदों में छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर ना के बराबर बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, 9 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 10 सितंबर को भी यही स्थिति बनी रहेगी और छिटपुट बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में एक और पति की बलि: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर किया मर्डर, ऐसे खुली पोल
दूसरी ओर 11 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है. इस दौरान सबसे पहले तराई बेल्ट के जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा. फिर 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस संबंध विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें