पटना। बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इस बार राज्य में बारिश के कारण मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा के चलते यलो अलर्ट जारी किया है। रक्सौल और बेगूसराय में आज सुबह तेज बारिश हुई जिसके कारण सड़कों पर पानी भर गया है। इसके अलावा पटना समेत राज्य के कई अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूरे राज्य में बारिश हो सकती है विशेषकर उन इलाकों में जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।
25 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर समेत 25 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। वहीं बिहार के बाकी के 13 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन शाम के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है।
भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते यानी 10 सितंबर से 17 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि पटना में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।
पटना में राहत की उम्मीद कम
पटना में आज सुबह से ही तेज धूप निकलेगी और उमस का असर रहेगा। हालांकि, शाम के समय राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 11 से 17 सितंबर के बीच पटना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
बंगाल की खाड़ी से बारिश की सक्रियता
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के सक्रिय होने का एक मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। यह सिस्टम प्रदेश के ऊपर लगातार बना हुआ है जिससे नमी का प्रवाह जारी है और बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो रही है।
जलजमाव और फ्लैश फ्लड का खतरा
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलजमाव और फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। खासकर ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भरने और सड़कों का बहना भी संभावित है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
पिछले 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटों में पटना में तेज बारिश हुई लेकिन उमस की वजह से लोग परेशान रहे। राजधानी में दिनभर तेज धूप नहीं निकली। हालांकि हल्की धूप के बीच बादल छाए रहे। दोपहर के समय कई इलाकों में घंटों बारिश हुई। जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और यातायात में रुकावट आई।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें