जयपुर। राजस्थान लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बेहाल है। नदियां-नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है। भरतपुर जिले में बारिश के बीच एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। हालात बिगड़ने के कारण कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

स्कूल बंद और अलर्ट जारी
बारिश के हालात देखते हुए मंगलवार को बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए राज्य के दो जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
कहाँ-कहाँ बरसी बारिश और तापमान का हाल
सोमवार को श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 61 से 79 प्रतिशत के बीच रहा।
मुख्य शहरों में सोमवार को दर्ज न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा
- अजमेर: 21.7°C
- जयपुर: 23.8°C
- कोटा: 23.3°C
- चित्तौड़गढ़: 24.8°C
- बाड़मेर: 24.0°C
- जैसलमेर: 24.8°C
- जोधपुर: 24.0°C
- बीकानेर: 25.0°C
- चूरू: 25.4°C
- श्रीगंगानगर: 25.5°C
- सिरोही: 19.2°C
IMD का पूर्वानुमान: कब मिलेगी राहत
आईएमडी जयपुर केंद्र ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे अवदाब में बदल गया है। यह अब धीरे-धीरे कमजोर होकर सामान्य अवदाब में परिवर्तित हो जाएगा और आगे बढ़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक 9 सितंबर को जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद राज्यभर में बारिश की गतिविधियां तेज़ी से घटेंगी। 10 सितंबर से मानसून कमजोर पड़ जाएगा और अगले एक सप्ताह तक अधिकांश जगहों पर सिर्फ हल्की और छिटपुट बारिश होगी।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: 25 लाख टर्नओवर वाले परिवार भी ले रहे फ्री राशन, डीडवाना-कुचामन जिले में 13,603 अपात्र पकड़े गए; अब होगी वसूली
- ‘तमिलनाडु के मोदी’ CP राधाकृष्णन, जो होंगे देश के 15वें उपराष्ट्रपति, जानिए उनके बारे में हर बात
- SIngrauli News: 150 ग्रामीण परिवार बायोगैस से बना रहा खाना, अदानी पावर और जिला पंचायत सीईओ की पहल
- पुलिस ने पकड़ी 2.5 करोड़ की चांदी: कार में रखे दर्जनभर से ज्यादा बैग में थे जेवरात, नहीं मिले वैध दस्तावेज, 2 आरोपी गिरफ्तार
- MP में प्रमोशन में आरक्षण का मामला: सरकार ने HC में पेश किया जवाब, पुरानी और नई प्रमोशन पॉलिसी में बताया अंतर