Chamgadar Gang Arrest: गुजरात की वडोदरा पुलिस (vadodara police) ने ‘चमगादड़ गैंग’ का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। गैंग के मेंबर दिन में गुब्बारे बेचने और रिक्शा चलाने का काम करते थे। वहीं रात होने के बाद इनका रूप और काम दोनों बदल जाता था। गैंग के मेंबर रात में चड्डी-बनियान में घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं चार सदस्य अभी फरार हैं। आरोपियों के पास से ताले तोड़ने और चोरी करने के औजार मिले हैं।

दरअसल वडोदरा के मांजलपुर और मकरपुरा इलाकों में आधी रात को हो रही चड्डी-बनियान गिरोह जैसी चोरी की घटनाओं की जांच में पुलिस को सुराग मिला था। इसके बाद मांजलपुर पुलिस ने देर रात तक निगरानी रख रही थी।

नाइट पेट्रोलिंग के दौरान सुसान सर्कल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। एक के कंधे पर स्कूल बैग था। रोककर जांच करने पर बैग से लोहे की छड़ काटने, ताले तोड़ने के औजार, डिसमिस, नट-बोल्ट खोलने के औजार और गुलेल बरामद हुए।पूछताछ में आरोपियों ने चमगादड़ गैंग के मेंबर होने की बात कही। आरोपियों ने बताया कि गिरोह तीन टीमों में बंटा हुआ है। एक टीम औजार लेकर भागती है, दूसरी चोरी का सामान लेकर और तीसरी अलग दिशा में भागकर पुलिस को भ्रमित करती है। इस गिरोह ने वडोदरा में चार जगह चोरी की वारदातें कबूल की हैं।

गैंग के सदस्यों ने छाती पर चमगादड़ का टैटू गुदवाया है

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गैंग मूल रूप से मध्य प्रदेश से संचालित होता है। वहां कई गंभीर मामलों में लिप्त रहा है। इनके खिलाफ पुलिस को धमकी देने और हत्या के प्रयास (धारा 307) जैसे केस दर्ज हैं। गिरोह के चार सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस ने उन्हें वांटेड घोषित कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग के ज्यादातर सदस्यों ने अपनी छाती पर चमगादड़ का टैटू गुदवाया है, जो उनकी पहचान का प्रतीक माना जाता है।

मध्य प्रदेश से संचालित होता है गैंग

मांजलपुर पुलिस की एक टीम इस संबंध में और जानकारी जुटाने के लिए मध्य प्रदेश रवाना हो गई है। फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वडोदरा पुलिस का कहना है कि चमगादड़ गैंग का नेटवर्क बड़ा है और उनके बाकी फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई को वडोदरा में हाल के दिनों में हुई सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m