बरेली. जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक अधेड़ व्यक्ति को बड़ी बेरहमी से फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात को एक बीड़ी के लिए अंजाम दिया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी मलेशिया में छिपकर…मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना, दादा फिरोज गांधी को लेकर दे दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां में सेक्टर रोड का है. अब्दुल हामिद (53 वर्ष) नाम का व्यक्ति जावेद खां की बिल्डिग मैटेरियल की दुकान करते थे. घटना वाले दिन भी अपने बेटे के साथ अब्दुल किसी के घर पर रेत पहुंचाकर आए थे. इस दौरान बेटा दुकान के अंदर रेत के पैसा देने के लिए गया और अब्दुल हामिद बाहर ही खड़े रहे. इसी दौरान आरोपी शहरोज पहुंचा और हामिद से बीड़ी पीने के लिए मांगी.

इसे भी पढ़ें- अब्बास अंसारी को बड़ी राहत: विधानसभा सदस्यता बहाल, सचिवालय ने जारी किया आदेश

वहीं जब हामिद ने बीड़ी न देने की बात कही को शहरोज ने गाली देना शुरू किया. हामिद ने विरोध किया तो शहरोज ने पास में ही लोड़र में पड़े फावड़े को उठाकर हमला कर दिया. इस दौरान शहरोज ने हामिद के सीने पर कई बार फावड़े से हमला किया. घटना के बाद कुछ लोग हामिद को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.