Donald Trump Wrote Obscene Letter To Jeffrey Epstein: अमेरिकी निवेशक और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अश्लील पत्र लिखा था। ये पत्र अमेरिकी कांग्रेस की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने जारी किया है। पत्र में ‘यौन संकेतों’ वाले शब्द अंकित है। पत्र पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साइन बताए जा रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने इसे फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि न तो उन्होंने पत्र लिखा और न ही महिला की आकृति बनाई थी। ये लेटर 22 साल पुराना है, हालांकि इसे लेकर अमेरिका की राजनीति अब गर्म हो गई है।

दरअसलल यह पत्र 2003 में एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर तैयार किए गए एक एल्बम में शामिल था। एपस्टीन एक अमीर और रसूखदार फाइनेंसर था, जो कभी ट्रंप का करीबी दोस्त हुआ करता था। 2019 में उसने न्यूयॉर्क की एक जेल में आत्महत्या कर ली थी। वह नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोपों में मुकदमे में गिरफ्तार हुआ था।

ट्रंप ने कहा कि न तो उन्होंने यह पत्र लिखा और न ही महिला की आकृति बनाई। उन्होंने इस मामले में पहले रिपोर्ट करने वाले वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। ट्रंप का कहना है कि ‘ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही यह मेरा बोलने का तरीका है और मैं तस्वीरें नहीं बनाता।

व्हाइट हाउस ने भी किया इनकार

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने एक्स पर लिखा- जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं, यह साफ है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह तस्वीर नहीं बनाई और न ही इस पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति की कानूनी टीम इस पर आक्रामक तरीके से मुकदमा जारी रखेगी। वहीं डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ टेलर बुडोविच ने ट्रंप के पिछले वर्षों के हस्ताक्षरों की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ‘यह उनके सिग्नेचर नहीं हैं।

जेफरी एपस्टीन और डोनाल्ड ट्रंप।

ट्रंप और एपस्टीन की दोस्ती पर उठे सवाल

इस खुलासे ने एक बार फिर ट्रंप और एपस्टीन की पुरानी दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने करीब 20 साल पहले एपस्टीन से रिश्ता तोड़ लिया था क्योंकि उसने उनके मार-ए-लागो रिजॉर्ट में काम करने वाली कई लड़कियों को ‘चुरा’ लिया था, जिनमें वर्जीनिया ग्यूफ्रे भी शामिल थी। जिसने एपस्टीन पर यौन तस्करी का गंभीर आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m