समस्तीपुर। दीवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारी सीजन में बिहार आने वाले प्रवासियों के लिए रेलवे ने खास सौगात दी है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागपुर से समस्तीपुर के लिए सीधी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन विशेष तौर पर त्योहारी भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 10 ट्रिप में संचालित की जाएगी।

कब चलेगी नागपुर-समस्तीपुर पूजा स्पेशल?

इस पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 24 सितम्बर 2025 से होगी और यह सेवा 26 नवम्बर 2025 तक हर बुधवार को नागपुर से समस्तीपुर के लिए चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 01207 – हर बुधवार सुबह 10:40 बजे नागपुर से प्रस्थान और गुरुवार रात 9:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

वापसी ट्रेन 01208 – हर गुरुवार रात 11:45 बजे समस्तीपुर से रवाना और शनिवार सुबह 7:00 बजे नागपुर पहुंचेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

इस ट्रेन का ठहराव कई प्रमुख स्टेशनों पर होगा, जिनमें शामिल हैं। बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और अंत में समस्तीपुर। इससे न सिर्फ समस्तीपुर बल्कि उत्तर बिहार के अन्य जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

कैसी होगी ट्रेन की सुविधा?

इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए सभी श्रेणियों का ध्यान रखा गया है। ट्रेन में 6 स्लीपर क्लास कोच, 6 जनरल श्रेणी कोच , 4 थर्ड एसी कोच 2 SLR को की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें