परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हाथ जोड़कर जनता जनार्दन से माफी मांगी हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री वार्ड की जनता से बदहाली को लेकर माफी मांगते हुए नजर आ रहे है। जनता का विरोध देखकर मंत्री को भी हाथ जोड़ना पड़ा।
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को शिवपुरी दौरे पर पहुंचे थे। प्रद्युम्न तोमर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। उन्होंने शहर के कई वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आमजन से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। वहीं वार्डों की दयनीय और जनता में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का विरोध देखकर मंत्री ने हाथ जोड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बीजेपी-कांग्रेस के 19 पार्षदों समेत उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, MP के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

आपको बता दें कि नपा अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर 18 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में मंत्री तोमर जनता के बीच नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा को लेकर पहुंचे थे, लेकिन वार्डों की बदहाली और जनता का विरोध देख उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी। वहीं उन्होंने स्वच्छता, बिजली, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में बीजेपी-कांग्रेस के 18 पार्षदों का इस्तीफा अमान्य: नपा अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर दिया था रिजाइन, गायत्री शर्मा को हटाने हनुमान मंदिर में ली थी कमस
मंत्री ने आश्वासन दिया कि जनभागीदारी से कॉलोनी में आवश्यक कार्य कराए जाएंगे और इसे स्मार्ट कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिवपुरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य जनसहभागिता से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग मिलकर शहर की स्वच्छता और विकास में योगदान दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें