लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने महाविद्यालयों में T.I.R लाने को लेकर योगी सरकार को सलाह दी है. अखिलेश यादव ने पोस्ट कर कहा, अब जब मुख्यमंत्री जी S.I.R की तर्ज़ पर विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में T.I.R (Thorough Investigation Report) लाने का आदेश दे रहे हैं तो कुछ सलाह हमारी भी मान लें.
इसे भी पढ़ें- जन्मदाता ने छीनी जिंदगीः कुल्हाड़ी से बाप ने बेटे को काटा, जानिए पिता क्यों बना ‘लाल’ का काल…
अखिलेश यादव ने कहा, लगे हाथ सभी राज्य विश्वविद्यालयों की कमान मुख्यमंत्री के हाथ में होने का फ़रमान जारी कर दें. उन सभी वाइस चांसलर की भी जांच हो जो संगी-साथियों की पर्ची के लेनदेन से पदों पर बैठे हैं. विवि के वित्तीय अनियमितताओं और परीक्षा घोटालों की भी जांच हो. शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण मारने की जांच हो. इसकी भी गहरी जांच हो कि NOT FOUND SUITABLE कैसे पीडीए के ख़िलाफ़ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी की पड़ताल हो. छात्रवृत्ति योजना में घपले की जांच हो. बुनियादी सुविधाओं के लिए दिया गया फ़ंड डकारने वालों की जांच हो. फर्जी डिग्री विवाद का इन्वेस्टिगेशन हो. निजी विश्वविद्यालयों में लगे सत्ताधीशों के कालेधन की जांच हो. विश्वविद्यालय के मानकों को धता बतानेवालों की जांच हो.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी मलेशिया में छिपकर…मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना, दादा फिरोज गांधी को लेकर दे दिया बड़ा बयान
अच्छा हो कि जांच की निष्पक्षता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए जांच वहां से शुरू हो जहां के कर्ताधर्ता माननीय मुख्यमंत्री जी आप स्वयं हैं. चलते-चलते एक ये सलाह और कि आप ये भी ध्यान रखें कि मीडिया को इस बात की भनक न लगे कि इस जांच के पीछे आप लोगों की विवि के ऊपर वर्चस्व की अंदरूनी लड़ाई जीतना ‘मुख्य’ उद्देश्य है और अपने अधिकारियों को जांच के नाम पर वसूली करने का मौका देना ‘उप’ उद्देश्य!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें