भागलपुर। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर के गोपालपुर क्षेत्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरजेडी के नेताओं पर भी तंज कसा और कहा कि वे टिकट के लिए वोट मांगने की कवायद कर रहे हैं।

गोपाल मंडल ने किया विरोधियों पर तीखा हमला

इस्माइलपुर में ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान गोपाल मंडल ने कहा आरजेडी के लोग टिकट के लिए यहां-वहां घूम रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। हमने हमेशा जनता की सेवा की है और करते रहेंगे। हमारे जैसा मजबूत विधायक आपको कौन मिलेगा? उन्होंने पूर्व सांसद बुलो मंडल को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा यह सीट गोपाल मंडल की है। समय आने पर वोट देकर मुझे जिताइएगा।

गोपाल मंडल ने कहा कि पूर्व सांसद बुलो मंडल पहले आरजेडी में थे फिर लोकसभा चुनाव के समय जेडीयू में आए, लेकिन बिहपुर चुनाव हारने के बाद अब यहां क्या करने आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा वो वोट मांगने आए तो चप्पल-चप्पल मुंह में मारिएगा।

विरोधियों को चोरवा बताया

गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके। उन्होंने विरोधियों को चोरवा बताते हुए कहा कि अगर ऐसे लोग वोट मांगने आए तो उन्हें झाड़ू से मारकर भगा दीजिए। उन्होंने अपने समर्थकों से यह भी कहा मैं हमेशा आपके लिए खड़ा हूं और किसी से नहीं डरता हूं। राइफल-बंदूक लेकर सोते हैं, मेरे वोटर्स पर कोई हलचल आएगी तो हम सीधे गोली चला देंगे।

विधायक ने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई

गोपाल मंडल ने खुद को हमेशा जनता का नेता बताते हुए कहा मैं हमेशा गरीबों के लिए खड़ा हूं और किसी अमीर ने कभी मुझे वोट नहीं दिया और इस बार भी नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस्माइलपुर प्रखंड बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है और सरकार से जल्द ही वंचित लोगों को लाभ मिलेगा।

विधायक ने बताया मैंने हमेशा गरीबों के लिए काम किया है। एक बार जब रास्ता रोक दिया गया था, तो मैं अकेला बंदूक लेकर पहुंचा और रास्ता खुलवाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपराधियों, रंगदारों और सामंतों का कभी साथ नहीं दिया और न ही कभी देंगे।

विधायक ने अपने कार्यों का किया हवाला

गोपाल मंडल ने इस्माइलपुर प्रखंड बनाने की अपनी भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को जब परबत्ता प्रखंड में शामिल करने की योजना बनाई गई थी तो उन्होंने इसका विरोध किया और अंततः इस्माइलपुर को एक अलग प्रखंड के रूप में स्थापित करने में सफलता हासिल की। इसके लिए उन्होंने सरकार को पत्र भी लिखा।

गोपाल मंडल की आगामी योजनाएं

गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि सरकार की जीआर राशि से वंचित लोगों को शीघ्र लाभ मिलेगा और उनका ध्यान हमेशा गरीबों के कल्याण पर रहेगा। इस दौरान उन्होंने अपनी तबियत खराब होने का भी जिक्र किया, लेकिन इसके बावजूद दवा लेकर लोगों से मिलने पहुंचे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें