एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में समन भेजा है. EOW ने उन्हें पूछताछ के लिए 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा है.

लुक आउट सर्कुलर जारी

बता दें कि इससे पहले राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 10 सितंबर को पेश होना था, लेकिन उन्होंने पेशी के लिए थोड़ा और वक्त मांगा था. EOW ने राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत वह देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. प्रारंभिक जांच के दौरान इस कपल को पहले तीन बार तलब किया गया था. दोनों ने कहा कि वह लंदन में रहते हैं, इसलिए उन्होंने अपने वकील को भेज दिया था. ईओडब्ल्यू ने कहा कि वकील ने पूरी जानकारी नहीं दी. इसके बाद औपचारिक FIR दर्ज की गई थी.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

क्या है 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला?

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ यह मामला जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में EOW को ट्रांसफर कर दिया गया. जुहू के 60 वर्षीय बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने यह शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के अनुसार, राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने अपनी होम शॉपिंग कंपनी ‘Best Deal TV’ के लिए 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा था, जिसे टैक्स से बचने के लिए निवेश के रूप में दिखाया गया.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने आरोपों को नकारा

इस मामले पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के वकील ने एक बयान जारी कर सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से सिविल नेचर के हैं और इस मामले की सुनवाई नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में हो चुकी है, जहां उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है.