हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए आए राजस्थान के पाली जिले के 25 वर्षीय युवक उम्मेद उर्फ चिराग की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के 48 घंटे बाद उसका शव नदी में 12 किलोमीटर दूर मोरटक्का एक्वाडक्ट ब्रिज के पास तैरता मिला। जानकारी के अनुसार, चिराग अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर आया था।

READ MORE: ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान नर्मदा नदी में 8 लोग बहे, 7 बचाए गए, 1 युवक लापता

रविवार को ओंकार मठ आश्रम घाट पर स्नान के दौरान उसका एक साथी गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में चिराग नदी में कूद पड़ा, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों ने लगातार तलाश की, और सोमवार देर शाम उसका शव मोरटक्का के पास मिला। मोरटक्का चौकी प्रभारी लखन डाबर ने बताया कि शव को मांधाता सिविल अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H