कुंदन कुमार, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज मंगलवार (9 सितंबर) को अपने पूरे परिवार के साथ गयाजी में पिंडदान करने गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए एक बड़ा सवाल उठाया है। तेजस्वी ने कहा कि, मेरी योजनाओं और मेरी सोच से सरकार दबाव में है, जिस कारण से चुनाव से पहले ही महिलाओं के लिए विशेष रूप से आर्थिक सहायता राशि और बिहार के युवाओं के लिए नौकरी दे रही है।

भ्रष्टाचारी सरकार पर क्या सवाल उठाएंगे?

तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, सरकार जनता के दबाव में काम करती है। यह भ्रष्टाचारी लोग अपने फायदे के लिए ही सिर्फ बात करते हैं। नौकरी देकर जमीन घोटाला करने वाले भ्रष्टाचारी सरकार पर क्या सवाल उठाएंगे?

लालू के पूर्वज भी हुए होंगे दुखी- नितिन नवीन

लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ आज गया जी में पिंडदान कर रहे हैं, जिसको लेकर नितिन नवीन ने कहा कि, सनातन को जब इनके पार्टी के नेता गाली दे रहे थे, तब लालू यादव चुप थे। लालू यादव को क्यों नहीं चिंता हुई, जब सनातन को गाली पड़ी और उनके पूर्वज भी दुखी हुए होंगे।

ये भी पढ़ें- TRE-4 परीक्षा को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोका, 1.20 लाख पदों पर भर्ती की मांग

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें