अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष पर ट्रैक्टर से जानलेवा हमला किया गया। हालांकि इस हमले में भाजपा नेत्री बाल-बाल बच गई। वहीं उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला अमलाई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बकहो नगर परिषद वार्ड नं. 1 आदिवासी मोहल्ला में भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष मौसमी केवट पर राजनीति द्वेष के चलते जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि कथित ट्रैक्टर चालक शकील ने रविवार को ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की। घटना उस वक्त हुई जब मौसमी केवट अपने घर के पास सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध किए जाने का विरोध कर रही थीं। तभी अचानक शकील ने ट्रैक्टर सीधे उनकी ओर मोड़ दिया। अध्यक्ष मौसमी ने तुरंत साहस दिखाते हुए ट्रैक्टर के सामने से छलांग लगाई और अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें: मंत्री ने जनता जनार्दन के सामने जोड़े हाथ: सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, VIDEO वायरल

हालांकि इस दौरान उनके पैर में चोट आई, उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़िता मौसमी केवट ने इस हमले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पार्षदों और अन्य लोगों के इशारे पर उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई। मौसमी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से महिला जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद की जमीन का कागजों में सौदाः 14 हजार स्क्वायर फीट जमीन को फर्जी तरीके से बेचा, डिप्टी रजिस्ट्रार समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के बाद नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है और राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे सुनियोजित हमला बताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि अध्यक्ष के ऊपर हमला की सूचना मिली। किसी जमीनी विवाद के चलते विवाद हुआ है। मौका मुआयना कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H