Vice President Elections 2025 Live: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्षी खेमे ने बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में वोटिंग हो रही है. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई जो शाम पांच बजे तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे वोट डाला. वोटिंग शुरू होने से पहले सभी एनडीए सांसद सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लिया. मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे. वोटों की गिनती शाम छह बजे से शुरू होगी.
उपराष्ट्रपति चुनाव में अब तक 67 फीसदी हुआ मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह दस बजे से वोटिंग जारी है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर 781 हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 528 सांसदों ने ही वोट डाले हैं. अभी तक 67 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू और शिवराज सिंह चौहान ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला है.
NDA के उम्मीदवार की जीत पर कोई शंका नहीं: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत को लेकर कोई शंका ही नहीं है. पूरी एनडीए पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है. हम लोग मौजूदा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं. लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि विपक्ष के ऐसे भी साथी हैं, जिन्होंने अपना विश्वास एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में दर्शाया है. अगर वो अपनी अंतर्रात्मा की आवाज सुनेंगे तो बहुत बड़े अंतर के साथ एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे.
खड़गे और गडकरी हंसते हुए हाथों में हाथ डाले नजर आए
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान एक बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को संसद में हंसते हुए एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते हुए देखा गया. दोनों नेता वोट डालनेसंसद पहुंचे थे.
खड़गे संग सोनिया और राहुल गांधी ने भी डाला वोट
कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी ने भी वोट किया. इस दौरान खड़गे और बीजेपी नेता नितिन गडकरी एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए.
चुनाव के बीच विपक्ष के उम्मीदवार पर लगाया नक्सलवाद बढ़ाने का आरोप
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन (लल्लन) सिंह ने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नक्सलवाद की समस्या को आठ साल तक बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। सिंह ने कहा कि हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे। विपक्षी उम्मीदवार (बी सुदर्शन रेड्डी) और उनके काम की वजह से तेलंगाना में नक्सलवाद को खत्म करने में आठ साल लग गए और यह एक बड़ी समस्या थी। उन्हें जमीनी स्तर पर समस्याओं की परवाह नहीं है। तेलंगाना और खासकर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक बहुत बड़ी समस्या थी। उनके एक फैसले ने समस्या को आठ साल के लिए और बढ़ा दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक