भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब धरना-प्रदर्शन और रैली से पहले जानकारी देना जरूरी है। पुलिस कमिश्नर ने धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके तहत शहर के अंदर रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन, आमसभा, पुतला दहन, रथ यात्रा, किसी कार्यालय या निवास के घेराव पर रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने पर एक्शन लिया जाएगा।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस -2023) की धारा 163 (1) के तहत यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के किसी भी आयोजन के लिए इंटेलीजेंस डीसीपी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: हवलदार की हार्ट अटैक से मौत: ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पुलिस आयुक्त का कहना है कि ऐसे आयोजनों से आम जनजीवन के साथ यातायात भी प्रभावित होते हैं। इसलिए पहले से जानकारी मिलने पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था अच्छे से की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला: ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, छलांग लगाकर बचाई जान, CM से लगाई सुरक्षा की गुहार
वहीं अगर कोई बिना अनुमति के किसी तरह का आयोजन करता है तो अप्रिय घटना की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों पर ही होगी। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए शहर में किराएदार, पेइंग गेस्ट, घरेलू सहायकों, छात्रावासों में रह रहे छात्रों और होटलों में ठहरने वाले लोगों की जानकारी भी पुलिस को देना अनिवार्य किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें