उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जनसुनवाई मे पहुंचे एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। युवक ने अधिकारियों के सामने ही खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। जिसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को ऐसा करने से रोका।
READ MORE: राजधानी में अब बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे ये काम, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश, उल्लंघन करने पर होगा एक्शन
जानकारी के मुताबिक युवक ने 108 एम्बुलेंस के जिला अधिकारी रविंद्र खरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का नाम अभय राज है, और वो एम्बुलेंस का ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि जिला अधिकारी युवक से रिश्वत की मांग कर रहे थे। वहीं रिश्वत नहीं देने पर उसे ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही थी। जिसकी शिकायत लेकर युवक कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा था। इसी से आहत होकर युवक ने जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि समय रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। इस घटना से कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें