स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया में वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा ये अबतक तय नहीं हो सका है, लगातार इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जोर आजमाइस जारी है, युवराज सिंह के जाने के बाद से ही टीम इंडिया के लिए ये समस्या बनी रही है, लेकिन अबतक भारतीय टीम वनडे  क्रिकेट के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की जगह फिक्स नहीं कर सकी है, इन दिनों युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को इस नंबर पर लगातार आजमाया जा रहा है लेकिन अबतक रिषभ पंत ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए निराश ही किया है और इन दिनों इन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

एक तरह से कहा जाए तो भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी ऑर्डर में नंबर-4 की समस्या लगातार बनी हुई है.

इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट के जानकारों ने भी समय समय पर अपने अपने हिसाब से बल्लेबाजों के नाम सुझाए हैं.

अब इस फेहरिस्त में हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है, हरभजन सिंह ने एक नए बल्लेबाज को लेकर कहा है कि आखिर इस बल्लेबाज को अबतक टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं मिली, ये टीम इंडिया के नंबर-4 की समस्या को खत्म कर सकता है.

दरअसल हरभजन सिंह ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा है कि इन्हें नंबर-4 पर टीम इंडिया में जगह देनी चाहिए ये बल्लेबाज भारतीय टीम की  इस समस्या को सुलझा सकता है.

अभी विजय हजारे ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी, इसके बाद भज्जी ने एक ट्वीट किया था, अपने इस ट्वीट में भज्जी ने लिखा है कि इस खिलाड़ी को मौका क्यों नहीं मिल रहा है, भज्जी ने आगे लिखा है कि पता नहीं क्यों घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद भी इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में नहीं चुना गया, भज्जी ने आगे लिखा है कि सूर्यकुमार यादव आप कड़ी मेहनत करते रहो तुम्हारा वक्त आएगा.

दरअसल, 29 साल के सूर्यकुमार यादव मुंबई के बल्लेबाज हैं, और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, और रन भी बना रहे हैं, इतना ही नहीं आईपीएल में भी सूर्यकुमार यादव के खेल का जवाब नहीं है. लेकिन अबतक इन्हें टीम इंडिया से मौका नहीं मिल सका है.