अक्षय कुमार के बेटे आरव, जानिए कहां रहते हैं और कितनी की है पढ़ाई
बॉलीवुड में स्टार्स के बच्चे भी उनकी तरह ही लैविश लाइफ जीते हैं. कई स्टार किड्स तो अपने पेरेंट्स की तरह एक्टिंग लाइन में भी आ चुके हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव कुमार है. तो चलिए जानते है कि, आरव कहां रहते हैं और उन्होंने कितनी पढ़ाई की है.
आरव कुमार 15 साल के हैं. वो अपनी मां ट्विंकल खन्ना और पिता अक्षय कुमार के लाडले हैं.
आरव पिता की तरह बेहद समार्ट दिखते हैं. फैंस उनकी पर्सनैलिटी देखकर काफी इंप्रेस होते हैं.
आरव की स्कूली पढ़ाई मुंबई के जुहू स्थित इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. इसके बाद वो सिंगापुर चले गए.
अब आरव यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया टेनिस में पढ़ाई कर रहे हैं.