दिल्ली. दिल्ली के पड़ोसी शहर गाजियाबाद में नगर निगम ने एक अच्छी पहल की है. निगम ने बेकार प्लास्टिक को इस्तेमाल कर सड़क बना दी है.
अभी सिर्फ प्रयोग के तौर पर नगर निगम ने 300 मीटर लंबी सड़क बनाई है. जिसको बनाने में 350 किलो प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. इस सड़क की खासियत ये है कि इसमें 95 फीसदी प्लास्टिक और 4 फीसदी तारकोल लगाया गया है.
गाजियाबाद के पाश इलाके कविनगर में बनाई सड़क का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा और नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने किया. निगम ने बताया कि प्लास्टिक से बनी सड़क पर भारी वाहन नहीं चलाए जा सकते हैं लेकिन आम लोग इसपर आवागमन कर सकते हैं. हल्की गाड़ियां भी गुजर सकती हैं.