स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के युवा टेनिस स्टार सुमित नागल ने इतिहास बना दिया, टेनिस कोर्ट में सुमित नागल ने ऐसा खेल दिखाया, कि ऐसा करने वाले पहले एशियन टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.
टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर क्ले इवेंट में कमाल कर दिया है, इस इवेंट में सुमित नागल ने खिताबी जीत हासिल की है.
नागल की ये जीत किसी भारतीय का पहला एटीपी चैलेंजर टाइटल है. तो वहीं युवा सुमित नागल के करियर का दूसरा चैलेंजर्स खिताब है. इससे पहले नागल ने साल 2017 में बंग्लुरू के चैलेंजर इवेंट में खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.
फाइनल मुकाबले में सुमित नागल का मुकाबला अर्जेंटीना के फैकुंडो बैगमिस से था, जहां अर्जेंटीना में हो रहे ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में सुमित नागल ने 6-4, 6-2 से जीत हासिल कर ली. और इतिहास बना दिया. इस खिताबी जीत के साथ ही सुमित नागल ने एटीपी की जारी ताजा रैंकिंग में 26 स्थान की छलांग लगाई है और करियर के बेस्ट 135वें स्थान पर पहुंच गए हैं.