रायपुर। देश के सबसे बडे़ व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चेप्टर में आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव जितेन्द्र गोलछा को कैट में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने अपनी नियुक्ति पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

गोलछा ने कहा कि कैट नेतृत्व ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है उस पर खरा उतरने में वे समर्पित होकर काम करेंगे। जितेंद्र गोलछा पूर्व में रायपुर सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री पद का भी दायित्व निर्वहन कर चुके हैं और अभी वर्तमान में रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव के पद का निर्वहन कर रहे हैं। गोलछा विभिन्न पदों में रहकर लगातार व्यापारियों के हित में काम करते आ रहे हैं।

जितेन्द्र गोलछा को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अशोक गोलछा, सुरेश भंसाली, दीपचंद कोटड़िया, उत्तम गोलछा, प्रहलाद सोनी, दिलीप टाटिया, मिलाप जैन, नीलेश सेठ, प्रकाश झाबक, महावीर मालू, सुनील सोनी, आकाश जैन, हेमंत शर्मा, प्रभात गुप्ता, संतोष अग्रवाल, दीपक जैन, योगेश पगारिया, प्रवीण मालू, सतीश टाटिया, विकास कानूगा व रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित मित्रजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।