President of India: सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 768 में से मिले इतने वोट
एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत का नया उपराष्ट्रपति चुना गया है.
इस चुनाव में कुल 788 सांसदों को वोट देने का अधिकार था, जिनमें से 781 ने हिस्सा लिया.
मतदान का प्रतिशत 98.2% रहा. कुल 768 वोट डाले गए, जिनमें से 752 वोट मान्य थे.
इनमें से सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि उनके विरोधी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. उन्होंने 152 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया.
उपराष्ट्रपति के 17वें चुनाव के लिए 7 अगस्त को नोटिस जारी किया गया था और कुल 68 नामांकन प्राप्त हुए
'तमिलनाडु के मोदी' CP राधाकृष्णन, जो होंगे देश के 15वें उपराष्ट्रपति, जानिए उनके बारे में हर बात
Learn more