Naomika Saran Pics:
20 साल की उम्र में बला की खूबसूरत हैं अक्षय कुमार की भतीजी नाओमिका
अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार और बेटी नितारा से तो आप सभी वाकिफ हैं.
लेकिन क्या आप एक्टर की भतीजी को जानते हैं, जो अक्सर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की वाइफ ट्विकंल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी की. इनका नाम नाओमिका सरन है.
नाओमिका सरन का नाम लाइमलाइट में तब आया था. जब वो अपनी सुपरस्टार नानी डिंपल कपाड़िया के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थी.
नाओमिका महज 20 साल की हैं. लेकिन स्टाइल और खूबसूरती में वो बड़ी-बड़ी हीरोइन्स को कड़ी टक्कर देती हैं.
नाओमिका अपने कजिन यानि अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करते हैं.