CG Morning News : मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की आज बैठक होने जा रही है. कोरबा में आयोजित होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव शामिल होंगे. प्राधिकरण में 51 सदस्य, 24 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे. 15 जिलों के जनप्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में आदिवासी विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की जाएगी.

बिजली ऑफिस के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. बिजली चोर-गद्दी छोड़ के नारे साथ प्रदर्शन किया जाएगा. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी का आज से छग दौरा

आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक और सहप्रभारी मुकेश अहलावत 10 सितंबर से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. पाठक जोनवार संगठनात्मक बैठक लेंगे और भाजपा ने चुनाव के दौरान किए वादों की समीक्षा करेंगे. आप महासचिव सूरज उपाध्याय ने बताया कि आप नेता 10 सितंबर को रायपुर आएंगे, 11 सितंबर को बिलासपुर, जांजगीर लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. यह बैठक अकलतरा में प्रस्तावित की गई है. इसके बाद 12 सितंबर को दुर्ग व राजनांदगांव लोकसभा की बैठक लेंगे, 13 सितंबर को रायपुर, महासमुंद लोकसभा की बैठक लेंगे. आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि प्रदेश प्रभारी डॉ. पाठक और सहप्रभारी श्री अहलावत का दोपहर 2 बजे राजधानी के माना विमानतल पर स्वागत किया जाएगा. इस दौरान आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

लोक रंग पर्व 2025 का दूसरा दिन

राजधानी रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय स्थित मुक्ताकाशी मंच, सिविल लाइन्स में लोक रंग पर्व 2025 का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक शाम 7 बजे से पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकगाथा, लोकसंगीत, लोकनृत्य और नाचा-गम्मत की प्रस्तुतियां होंगी.  पांच दिवसीय इस पर्व में देवार गीत, करमा नृत्य, पंडवानी, बांसगीत, सुआ नृत्य, भरथरी, ढोलामारू, राउत नाचा, पंथी नृत्य, लोरिक चंदा, संस्कार गायन, जसगीत जैसी विधाओं की विविध प्रस्तुतियां होंगी. लोकरंग में प्रदेशभर से लोक कलाकार शामिल होकर अपनी परंपरागत कला का प्रदर्शन करेंगे.

कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगाथा प्रस्तुतियों में भरथरी, पंडवानी, ढोलामारू और लोरिक चंदा, लोकनृत्य में सुआ, करमा और पंथी, लोकगायन में बांसगीत और देवारी गीत तथा लोकसंगीत में ददरिया, जसगीत और संस्कार गायन प्रमुख आकर्षण रहेंगे.

जॉब फेयर

धमतरी में आज जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र और बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4 बजे तक जॉब फेयर लगेगा. यहां रायपुर की –अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड,शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, और टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें सेल्स ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, मार्केटिंग एजेंट, असिस्टेंट सुपरवाइजर सहित कुल 677 पदों पर नियुक्तियाँ प्रस्तावित हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 35,000 रुपए तक वेतन प्रदान किया जाएगा. 8वीं, 12वीं, स्नातक एवं बी.एससी. (एग्रीकल्चर) उत्तीर्ण आवेदक पात्र होंगे. साथ में सभी जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा.  

बस्तर में कल इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 सितंबर को बस्तर में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ करेंगे. यह आयोजन क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति देने के साथ-साथ अवसरों के नए द्वार खोलने वाला साबित होगा. उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में बस्तर का विकास सदैव अग्रणी रहा है. इन्वेस्टर कनेक्ट इसी संकल्प को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. समावेशी विकास की इस सोच के अंतर्गत उद्योग और निवेश को केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित न रखकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे मूलभूत क्षेत्रों से जोड़ा गया है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

शंकराचार्य में हैकथन नवोन्मेष 2025 आज

इंस्टीट्यूट रायपुर में सोमवार को नेशनल लेवल हैकथन “नवोन्मेष 2025” का आगाज होने जा रहा है. नगर निगम रायपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स रियल लाइफ प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन प्रस्तुत करेंगे. इसमें वॉटर मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रैफिक और ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, रिवर कंजर्वेशन और ओपन कैटेगरी थीम पर काम होगा. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. जिसमें पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 75 हजार, तीसरा 50 हजार और पांच टीमों को 10-10 हजार दिए जाएंगे. उद्घाटन समारोह में महापौर मीनल चौबे मौजूद रहेगी.