Asia Cup 2025: टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा एशिया कप 2025 में चुनी गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में वो सुर्खियों में रहे. इसकी वजह उनका वो खास रिकॉर्ड टूटना है, जिसे हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज ने तोड़ा है.

Asia Cup 2025 : यूएई में 8 टीमों के बीच एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार हुआ. पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला गया, अफगानिस्तान ने सटीक गेंदबाजी के दम पर 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए शानदार शुरुआत की, भले ही यह मुकाबला अफगान-हॉन्ग कॉन्ग के बीच हुआ, लेकिन असली सुर्खी इस मैच के नतीजे से ज्यादा उस रिकॉर्ड ने बटोरी, जिसमें रोहित शर्मा का नाम जुड़ा था. पहले ही मैच में रोहित का ये रिकॉर्ड टूट गया है.

अब चौथे नंबर पर पहुंचे हिटमैन

दरअसल, दाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा अब तक T20 एशिया कप में 271 रन के साथ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे, लेकिन अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग मुकाबले के बाद यह रिकॉर्ड उनके हाथ से फिसल गया. वह अब चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.

Asia Cup 2025 : बाबर हयात ने छीनी जगह

हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज बाबर हयात ने अफगानिस्तान के खिलाफ 39 रन की पारी खेली, जिसमें 3 तूफानी छक्के भी शामिल थे. इस पारी के बाद अब बाबर के टी20 एशिया कप में 274 रन हो चुके हैं. मतलब ये कि वो रोहित शर्मा से 3 रन आगे निकलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए. हालांकि बाबर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, क्योंकि उनके अलावा कोई भी बैटर क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन किए थे, जिसका पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग मुश्किल से 94 रनों तक ही पहुंच सकी, इसमें भी उसके 9 विकेट गिर चुके थे.

इसे भी पढ़ें : Asia Cup 2025, AFG vs HK: अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से दी करारी शिकस्त, अटल-उमरजई ने लगाई फिफ्टी

Asia Cup 2025 : खतरे में रिजवान और विराट का रिकॉर्ड

हॉन्ग कॉन्ग के तूफानी बैटर बाबर हयात का अगला टारगेट मोहम्मद रिजवान हैं, जो उनसे सिर्फ 8 रन आगे हैं. अगर हयात अगले मैच में ये गैप पूरा कर लेते हैं, तो विराट कोहली (429 रन) के बाद वो दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर बन जाएंगे. इस सीजन अगर बाबर अगले दो मैचों में बल्ले से कुछ खास कमाल कर दें तो विराट कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन (2025 तक)

  • विराट कोहली (भारत) 429 रन
  • मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) 281 रन
  • बाबर हयात (हॉन्ग कॉन्ग) 274 रन
  • रोहित शर्मा (भारत) 271 रन
  • शोएब मलिक (पाकिस्तान) 269 रन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H