शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में गणेश प्रतिमा पर पत्थरबाजी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विशेष समुदाय के जिन लोगों पर FIR दर्ज करवाई गई, उनकी लोकेशन घटना के वक्त कहीं और पाई गई है। आरोपी बनाए गए अब्दुल हलीम ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए है।
भोपाल में गणेश जी की प्रतिमा पर पत्थरबाजी के मामले में FIR दर्ज करवाने वाले सवालों के घेर में घिर गए है। दरअसल, पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिन लोगों पर FIR दर्ज करवाई गई उनकी लोकेशन घटना के वक्त कहीं और पाई गई। इस केस में एक आरोपी बनाए गए अब्दुल हलीम ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिए है। घटना के वक्त अब्दुल हलीम अपनी टायर की दुकान पर बैठा हुआ था। जबकि दूसरा आरोपी साहिल बच्चा घटना के वक्त अपने पिता के साथ रंभा नगर में हंगामा कर रहा था।
ये भी पढ़ें: भोपाल में गणेश प्रतिमा पर पथराव मामले में एक्शन: विशेष समुदाय के 3 लोगों पर FIR, हिंदू उत्सव समिति ने दी ये चेतावनी…
दोनों पक्षों में पुराना विवाद
वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक और अहम खुलासा हुआ है। जिस अब्दुल हलीम पर समिति के अध्यक्ष चरण कुशवाह ने मामला दर्ज करवाया था उस पर एक महीने पहले अब्दुल हलीम ने वाहन में तोड़फोड़ का केस दर्ज करवाया था। यानी दोनों पक्षों में पुराना विवाद था। समिति अध्यक्ष चरण कुशवाह मंगलवार देर रात तक बयान दर्ज करवाने थाने नहीं पहुंचे थे। अब पुलिस जांच के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर भगवान गणेश जी की प्रतिमा खंडित कैसे हुई ?
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन में पथराव मामलाः VHP बोली- इसके पीछे जिहादी मानसिकता, BJP MLA ने कहा- MP में बिरयानी खिलाने वाली सरकार नहीं, हनुमान जी की गदा चलेगा
पत्थरबाजी को लेकर किया था प्रदर्शन और चक्काजाम
गौरतलब है कि सोमवार को गौतम नगर थाना अंतर्गत आरिफ नगर में गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे थे। इस दौरान पत्थरबाजी का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया गया। थाने पहुंचकर चक्काजाम किया गया। स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात की गई।
ये भी पढ़ें: गरबा आयोजन के पहले प्रैक्टिस में लव जिहादी साजिश..! विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया खुलासा, एडवाइजरी के साथ जारी की चेतावनी
हंगामे के बाद तीन लोगों पर दर्ज हुई थी FIR
हंगामा देखते हुए विशेष समुदाय के तीन लोग अब्दुल हलीम, साहिल बच्चा और यामीन पर FIR दर्ज की गई। यह मामला समिति के अध्यक्ष चरण सिंह कुशवाहा की शिकायत पर रिजस्टर्ड किया गया था। इसके बाद प्रदर्शन और चक्काजाम खत्म हुआ था।
एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात
वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षों को बुलाकर बयान लिए जा रहे है। मामलें में पुख्ता सबूत, CCTV फुटेज और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें