Bilaspur News, बिलासपुर। सत्ता में आने के बाद से ही भाजपा लोकतंत्र पर ताकत से कब्जा करना चाहती है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसे लेकर घर, गांव, कस्बे में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इक्कठा होकर देश के स्थापित सरकार को चुनौती देनी होगी. इसके लिए कांग्रेस 16 सितंबर से रायगढ़ से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ आम सभा को संबोधित करते हुए कही.
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे Adidas, Nike जैसे प्रीमियम ब्रांड के स्टोर, कपड़े, जूते और शिल्पकला के मिलेंगे सामान
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए गांधीवादी तरीके (अहिंसा) से आगे बढ़ना होगा. इस दौरान जनजागरण अभियान में लोगों बताया जाएगा कि आपके वोटों को छीना जा रहा है. हमारे संविधानिक संस्थाओं में सबसे महत्वपूर्ण संस्था मुख्य निर्वाचन अधिकारी है. संविधान ने एक व्यक्ति एक वोट देने का अधिकार दिया है. इस व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है.

कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ आमसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का जमवाड़ा रहा. इनमें प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़, जरिता लेटफलांग, देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, मलकीत सिंह गेन्दू उपस्थित रहे.
डीजल इंजन पटरी से उतरा तीन घंटे में आवाजाही शुरू
बिलासपुर। कटनी रूट के बेलगहना यार्ड के कॉमन लूप लाइन 4 पर मंगलवार की रात 9.30 बजे के आसपास डीजल इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए. इसके कारण इस मार्ग पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. रेलवे अमले ने देर रात तक काम कर डीजल इंजन को लाइन पर लाया. मरम्मत कार्य करने के बाद इस मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई.
बेलगहना यार्ड में डीजल इंजन के पहिए पटरी से उतर जाने के कारण कटनी रूट की दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को अलग-अगल स्टेशनों में रोक दिया गया. इसी तरह कटनी-बिलासपुर समेत शहडोल की ओर से आने वाली गाड़ियों को भी अलग अलग स्टेशनों में रोक कर रखा गया.
यात्रियों के रेलवे ने भाठापारा, निपनिया, तिल्दा और उसलापुर स्टेशन में हेल्प बूथ खोला गया. इस घटना की सूचना मिलते ही जोन मुख्यालय बिलासपुर से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग एवं राहत दल तत्काल बेलगहना के लिए रवाना हुआ. इस दौरान रास्ते में रूके गाड़ियों के यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.
वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामांतरण और बंटवारा
बिलासपुर। वन अधिकार पट्टों के तहत मिली जमीन का नामांतरण और बंटवारा अब राजस्व भूमि की तरह किया जाएगा. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि शासन से मिले दिशा- निर्देशों के अनुरूप लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण होना चाहिए. कलेक्टर ने बैठक में कृषि विभाग से संबंधित मामलों पर भी सख्ती दिखाई. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान निजी दुकानों से जब्त यूरिया और खाद किसानों तक पहुंचाई जाए. किसी भी हालत में बाजार में खाद की बिक्री निर्धारित दर से अधिक न हो. इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए और दोषियों पर एफआईआर दर्ज की जाए. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई सर्वोपरि है, इसलिए नए स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को ज्वाइनिंग न देने पर कार्रवाई की जाएगी.
आंगनबाड़ी और स्कूलों की गुणवत्ता सुधार पर भी बल दिया गया. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के भौतिक सत्यापन को शीघ्र पूरा करने और पीएम पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन व हाईकोर्ट के लंबित प्रकरणों की समीक्षा का निर्देश दिया. रतनपुर और लुतराशरीफ में होने वाले आगामी उत्सवों की तैयारियां भी एजेंडे में रहीं. बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
किराया नहीं पटाने पर 13 दुकानें सील
बिलासपुर। सालों से किराया जमा नहीं करने वाले शहर के 13 दुकानों को मंगलवार को नगर निगम के अमले ने सील कर दिया है. इनमें से 10 दुकान महिला समृद्धि बाजार की है, और 3 दुकानें बृहस्पति बाजार की है.
किराया जमा करने को लेकर इन दुकानदारों को कई बार नोटिस दिया गया था, इसके बावजूद भी इनके द्वारा किराया जमा नहीं किया गया. जिसके बाद निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर 13 दुकानों को सील कर दिया गया है. गणेश नगर चौक के पास नगर पालिक निगम द्वारा महिला समृद्धि बाज़ार बनाया गया है, जिसमें आबंटित दुकानों के किराये की बकाया राशि 14,55,655 रुपए है. इसी प्रकार बृहस्पति बाजार में दुकानों का भी कुल बकाया 309278 रुपए है. उक्त बकायदार राशि जमा नहीं कर रहे थे, जिसके चलते कार्रवाई की गई है. शहर के अन्य क्षेत्रों की दुकानों की भी जांच की जा रही और आगे भी इसी तरह की कर्रवाई की जाएगी.
कानफोडू डीजे बजाने पर दो वाहन व साउंड सिस्टम जब्त
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के मोहरा में कानफोड़ू डीजे बजाने पर पुलिस ने दो वाहन समेत साउंड सिस्टम जब्त कर लिया है. इसके साथ ही संचालक सुरेंद्र कुमार रजक एवं दीपक यादव के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम 1985 के नियम धारा 4, 5, 6, 15, 16 का उल्लंघन करना पाते हुए कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है.
सीपत थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सूचना मिली की घटना स्थल ग्राम मोहरा एवं पंधी में आम जगह में डीजे संचालक के द्वारा अपने पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 बी एम 0819 एवं स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 16 सीपी 1610 में डीजे का सेट लगा हुआ है, और तेज ध्वनि पर डीजे बजा रहा था, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी. पूर्व में डीजे संचालकों को मीटिंग के दौरान उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने हेतु हिदायत दी गई थी. उसके बावजूद द्वारा निर्देशों का उल्लंघन कर डीजे बजाया जा रहा था. मौके पर डीजे बजाने अनुमति पत्रक नहीं होना बताया गया एवं अनावेदक द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करना पाया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें