रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 10-11 सितंबर 2025 को रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के दौरान एक बार फिर विपक्षी एकता का अनूठा नजारा देखने को मिला. दौरे के पहले दिन सुबह, समाजवादी पार्टी के एक उत्साही कार्यकर्ता ने फेमस होने के लिए राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरों को ‘कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश’ के रूप में प्रदर्शित कर हलचल मचा दी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब इन इस तरह की उपमा दी गई हो, इससे पहले भी रायबरेली में अखिलेश यादव की ऐसी तुलना हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?

बता दें कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 10 सितंबर को सुबह लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा पहुंचेंगे. उनके दौरे की शुरुआत हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात है. इसी दौरान सपा कार्यकर्ता द्वारा बनाया गया एक पोस्टर चर्चा का केंद्र बना, जिसमें राहुल, अखिलेश और तेजस्वी को हिंदू त्रिमूर्ति- ब्रह्मा (सृजन), विष्णु (पालन) और महेश के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है. ये पोस्टर राहुल निर्मल बागी, प्रदेश सचिव लोहिया ने लगवाया है. साथ ही उसमें लिखा है- इंडिया की अंतिम आस, कलुयग के ब्रम्हा, विष्णु और महेश.

इसे भी पढ़ें- भाजपा की गलत नीतियों ने… शिक्षा व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, 2027 के विधानसभा को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं अब इस पोस्टर ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह प्रदर्शन विपक्षी नेताओं की एकता और सामाजिक-राजनीतिक बदलाव के लिए उनके संयुक्त प्रयासों का प्रतीक है.