आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दुर्गा पूजा आयोजनों में आस्था का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saourabh Bhardwaj) ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने दुर्गा पूजा समितियों को देवी दुर्गा की प्रतिमा के बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है।
भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में एक बड़ा बंगाली समुदाय रहता है और हर साल चित्तरंजन पार्क, रोहिणी, द्वारका, ग्रेटर कैलाश समेत कई इलाकों में भव्य दुर्गा पूजा समारोह आयोजित होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन आयोजनों को मंजूरी दिलाने के लिए समितियों को कई विभागों से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन बीजेपी इस प्रक्रिया में सहयोग के बजाय दबाव बना रही है।
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से महिला ने यमुना में लगाई छलांग, मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दुर्गा पूजा समितियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूजा समितियों को कई विभागों से अनुमति लेनी होती है, लेकिन मौजूदा बीजेपी सरकार के तहत व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं और आयोजकों को सहयोग नहीं मिल रहा। भारद्वाज ने दावा किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आदेश दिया है कि दुर्गा पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी से पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने कभी ऐसा निर्देश नहीं दिया कि उनकी तस्वीरें देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ लगाई जाएं।
भारद्वाज ने सवाल उठाया कि पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन कभी किसी ने यह आदेश नहीं दिया कि उनकी तस्वीरें देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ लगाई जाएं। इसे उन्होंने आस्था का राजनीतिकरण करार दिया।
पत्नी से बदला लेने के लिए बेटी की हत्या, अदालत ने पिता को सुनाई उम्रकैद
BJP का पलटवार
AAP के आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सौरभ भारद्वाज और उनकी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री मोदी के नाम से भी घबराते हैं और उनका नाम सुनते ही संतुलन खो देते हैं। उन्होंने छठ पूजा स्थलों पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स की तस्वीरें साझा करते हुए पूछा कि अगर केजरीवाल की तस्वीरें लगाना सही था, तो बीजेपी नेताओं की तस्वीरें लगाना गलत कैसे हो सकता है। कपूर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा, रामलीला, दुर्गा पूजा और छठ जैसे धार्मिक आयोजनों को सीधे वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक