सोहराब आलम/ मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण)। जिले के नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई नगर थाना पुलिस द्वारा की गई जो साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना एक साइबर कैफे में हुई जहां कैफे संचालक रजनीश कुमार ने दोनों ठगों को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उनसे गहन पूछताछ की और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
धोखाधड़ी का नया तरीका
इस बारे में सदर एसडीपीओ दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो साइबर ठग एक साइबर कैफे में चोरी किए गए मोबाइल के सिम कार्ड को एक्टिवेट करके यूपीआई आईडी बना रहे हैं और धोखाधड़ी कर रहे हैं। इन ठगों का तरीका था पहले मोबाइल की चोरी करना या झपट्टा मारकर मोबाइल छीनना फिर उस मोबाइल के सिम कार्ड को यूपीआई पर एक्टिवेट कर उसे किसी साइबर कैफे में ले जाकर गूगल पे या अन्य यूपीआई माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर पैसे निकालना। इसके बाद ये ठग मौके से फरार हो जाते थे।
ठगी का बड़ा नेटवर्क
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इन दोनों आरोपियों का संबंध मोतिहारी के ढाका इलाके से है। इन ठगों ने अब तक दर्जनों लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी। साइबर पुलिस और DIOU टीम ने उनकी बैंक खातों की जांच की और उन्हें फ्रीज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था।
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
एसडीपीओ ने कहा कि इन ठगों की करतूतों को लेकर पुलिस लगातार उनकी निगरानी कर रही थी। इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया और पाया गया कि ये दोनों ठग चोरी और साइबर ठगी के मामले में माहिर थे। अब पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।
लोगों में सतर्कता की जरूरत
इस कार्रवाई के बाद साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। नगर थाना पुलिस ने कहा कि आम जनता को इस तरह के अपराधियों से सचेत रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए ताकि समय रहते इन अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें