ISIS Terrorist Arrested In Ranchi: झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। रांची से ISIS आतंकी गिरफ्तार हुआ है। आज (बुधवार) सुबह-सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरक लॉज से ISIS के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया। आतंकी के पास से हथियार और केमिकल्स बरामद किया गया है।
आतंकी का नाम अशहर दानिश नाम है। गिरफ्तार आतंकी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तब्रक लॉज में कमरा लेकर रह रहा था। अशहर झारखंड का ही रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी रिमांड पर दिल्ली लेकर जाएगी।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को इस आतंकी के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद झारखंड एटीएस के साथ समन्वय स्थापित कर लॉज में छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लॉज से हथियार और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।
संदिग्ध आतंकी के साथ दो अन्य हिरासत में
वहीं, लॉज में मौजूद अन्य दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। बरामद हथियारों और केमिकल्स की जांच विशेषज्ञों के हवाले की गई है, ताकि उनका उद्देश्य स्पष्ट किया जा सके।
पलामू में भी एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
इधर, पलामू के जपला से भी एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध को फिलहाल हुसैनाबाद थाना में रखा गया है। जहां एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ में संदिग्ध आतंकी ने कई बातों का खुलासा किया है। साथ ही कई अहम जानकारी दी है।
जांच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था। पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के लॉज व मकानों की सघन जांच की जा रही है। रांची पहले भी आतंकियों के नेटवर्क का अड्डा बन चुका है। शहर से पहले भी संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। लगातार हो रही कार्रवाई से साफ है कि आतंकी संगठन इस क्षेत्र को सुरक्षित पनाहगाह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस और एटीएस राज्य पुलिस के साथ मिलकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि गिरफ्तार संदिग्धों के तार देश या विदेश के किन नेटवर्क से जुड़े हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक