Raipur News : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ी प्रतिमा खंडित होने के बाद समिति के युवकों का आक्रोश फूट पड़ा. महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में नगर निगम के क्रेन का पट्टा अचानक टूट गया, जिससे गणेश प्रतिमा नीचे गिरकर खंडित हो गई. जिसके बाद आक्रोशित युवकों ने क्रेन चालक पर जमकर लात-घुसे बरसाए. इस दौरान उन्होंने हॉकी स्टिक से भी पिटाई की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है. रायपुर के महादेव घाट में जारी गणेश विसर्जन के दौरान समिति के युवकों ने जमकर बवाल काटा. विसर्जन के दौरान क्रेन का पट्टा टूटने से प्रतिमा खंडित हो गई, जिससे आक्रोशित युवकों ने चालक को जमकर पीटा. घायल चालक को इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं यह घटना मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई.
देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें