Asia Cup 2025, IND vs UAE Playing 11: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी. वो जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

Asia Cup 2025, IND vs UAE Playing 11: जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और आज यानी 10 सितंबर को टीम इंडिया अपना पहला मुकालबा खेलने दुबई के मैदान पर उतरेगी. उसके सामने यूएई की टीम रहने वाली है. सूर्यकुमार यादव के सामने सबसे बड़ी चुनौती अगर कोई है तो वो प्लेइंग 11 चुनने की है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक पोजीशन के लिए 2-2 दावेदार हैं. कप्तान सर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के सामने मसला ये है कि ओपनिंग जोड़ी में किसे रखा जाएगा.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा का खेलना तय है, जबकि संजू सैमसन और गिल के बीच दूसरा ओपनर बनने की जंग चल रही है. गिल ने जहां इंग्लैंड दौरे पर 754 रन किए थे तो वहीं संजू हाल में केरल क्रिकेट लीग में रनों की अंबार लगाकर आए हैं. चूंकि गिल उकप्तान हैं, इसलिए उनका बाहर होना मुश्किल है, जबकि संजू को भी बाहर बिठाना आसान नहीं होगा. ऐसे में देखना होगा कि किसे मौका मिलेगा. इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिनके साथ सूर्या यूएई के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं.
ओपनर कौन होगा?
माना जा रहा है कि अभिषेक के साथ पहले मैच में संजू सैमसन को ओपनिंग में उतारा जा सकता है. संजू का फॉर्म और पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखें तो वो ओपनिंग में बढ़िया बैटिंग करते हैं. पहली गेंद से चौके-छक्कों की बारिश कर सकते हैं. अगर संजू फ्लाप रहे तो अगले मैचों में गिल की एंट्री हो सकती है.
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के तूफानी बैटर तिलक वर्मा का खेलना तय है. चौथे पर कप्तान सुर्या खुद आएंगे. नंबर 5 हार्दिक का हो सकता है. उनके ऊपर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी रहेगी. मान लीजिए अगर संजू बाहर हुए तो गिल खेलेंगे और विकेटकीपर के लिए नंबर 6 पर जितेश शर्मा को लाया जा सकता है, जो आईपीएल 2025 में चैंपियन बनी आरसीबी का हिस्सा थे और तूफानी बैटिंग से कई मैच भी जिताए थे.सातवें नंबर पर अक्षर पटेल या शिवम दुबे को मौका मिल सकता है.
गेंदबाजी में किसे मिलेगा मौका?
यूएई की पिचें स्पिन फ्रेंडली हैं. इसलिए टीम 2 प्रमुख स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है. माना जा रहा है कि स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती दोनों खेल सकते हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का खेलना तय है. तीसरे तेज गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर हार्दिक पांड्या होंगे.
यूएई के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटीपर), अक्षर पटेल/शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर- बनाम यूएई (दुबई)
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान (दुबई)
19 सितंबर- बनाम ओमान (अबू धाबी)
एशिया कप 2025 में भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक