नैनीताल. भारत सरकार की अंतर मंत्रालीय केंद्रीय टीम जनपद नैनीताल में मंगलवार को इस मानसून काल में हुई क्षति के आंकलन के लिए भ्रमण पर पहुंची. टीम ने मानसून काल के दौरान जिले में हुई क्षति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
इशे भी पढ़ें- कलुयग के ब्रम्हा, विष्णु और महेश…राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी को लेकर लगा अनोखा पोस्टर, लोगों के बीच बना चर्चा का विषय
हल्द्वानी सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने टीम का स्वागत करते हुए जिले में आपदा से हुई क्षति का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि मानसून काल में जनपद को लगभग 443.42 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें आपदा न्यूनीकरण मद में 285 करोड़ औरविभिन्न विभागीय परिसंपत्तियों को लगभग ₹158 करोड़ का नुकसान आंका गया है.
इशे भी पढ़ें- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?
जिलाधिकारी ने विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क मार्गों में हुई क्षति के बारे में अवगत कराया. उन्होंने जिले की महत्वपूर्ण सड़क जो पहाड़ी जनपदो को जोड़ता है. हल्द्वानी भीमताल अल्मोडा सड़क मार्ग, जो वर्षांत में रानीबाग मोटर पुल के पास पहाड़ कटान की गंभीर समस्या से बन्द हो जा रहा था. उस समस्या के साथ ही विभिन्न सड़क मार्गों जो वर्षांत में लगातार बंद हो जा रही थी. उन मार्गों के संबंध में केंद्रीय टीम को अवगत कराते हुए उनके स्थायी समाधान की आवश्यकता बताई.
इशे भी पढ़ें- अपहरण, रेप, शादी और…किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, अब 3 साल बाद कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
बैठक के पहले केंद्रीय टीम ने जिला अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. टीम ने इंदिरा गांधी स्टेडियम गोलापार, गोला पुल, सूखी नदी, चोरगलिया क्षेत्रों में जाकर स्वयं क्षति का आकलन किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें