दिल्ली सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों समेत कुल 39 अधिकारियों के विभाग बदल दिए। इस फेरबदल में 22 आईएएस (IAS) अधिकारी और 17 दानिक्स (DANICS) अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, पांडुरंग पोल (2004 बैच) को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विजय कुमार बिधूड़ी (2005 बैच) को शहरी विकास सचिव बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम का मकसद विभागीय कामकाज की रफ्तार बढ़ाना और प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाना है।

इस फेरबदल में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। वहीं, स्थानांतरित किए गए अधिकांश DANICS अधिकारियों को जिलों में अतिरिक्त जिलाधिकारी (ADM) और उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर तैनात किया गया है। स्थानांतरण और नियुक्तियों की सूची के अनुसार, वित्त आयुक्त प्रशांत गोयल (IAS 1993 बैच) को अतिरिक्त मुख्य सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) के साथ-साथ दिल्ली वित्त निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

‘दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने के दिए गए आदेश’, AAP नेता भारद्वाज का BJP पर आरोप

मुख्य नियुक्तियां और अतिरिक्त प्रभार:

  • प्रशांत गोयल (IAS 1993) – वित्त आयुक्त के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) और दिल्ली वित्त निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक का प्रभार।
  • संदीप कुमार (IAS 1997) – प्रमुख सचिव (सतर्कता) के साथ दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अध्यक्ष का कार्यभार।
  • नीरज सेमल (IAS 2003) – सचिव (राजस्व)-सह-मंडलायुक्त के साथ सचिव (ऊर्जा) का अतिरिक्त प्रभार।

अधिकारी बताते हैं कि स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले भी दिल्ली सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई IAS और DANICS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की थीं। इस बार का बदलाव विभागीय संचालन में गति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से महिला ने यमुना में लगाई छलांग, मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इससे पहले, शनिवार, 2 अगस्त को भी सरकार ने करीब 24 IAS और DANICS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की थीं। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को एक से अधिक विभागों का जिम्मा सौंपा गया, जिससे प्रशासनिक संतुलन और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक