Delhi Police Bust ISI linked Espionage Module: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान में 11 भारतीय सिम कार्ड (Indian SIM card) एक्टिव थे। जी हां.. ये खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की ISI से जुड़े जासूसी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। मामले में नेपाली नागरिक प्रभात कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। यह अपने दो भारतीय फर्जी आधार पर भारतीय सीम कार्ड खरीदककर पाकिस्तान भेज रहा था। इनमें से 11 सिम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लाहौर और बहावलपुर में व्हाट्सऐप पर एक्टिव मिले थे। ये इलाके जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ हैं।

स्पेशल सेल ने आरोपी प्रभात कुमार चौरसिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(2)/152 के तहत मामला दर्ज किया है। अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, 28 अगस्त 2025 को टीम को पुख्ता इनपुट मिला कि ISI से जुड़ा व्यक्ति लक्ष्मी नगर में मौजूद है। तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कुल 16 सिम कार्ड खरीदे थे, जिनमें से 11 पाकिस्तान में एक्टिव पाए गए थे। इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल पाकिस्तान से बैठे एजेंट्स भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां निकालने के लिए कर रहे थे।

बरामदगी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से कई डिजिटल डिवाइस और सिम कार्ड्स के खाली पैकेट मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि प्रभात का संपर्क 2024 में ISI एजेंट्स से एक नेपाली माध्यम के जरिए हुआ था। उसे अमेरिका का वीजा दिलाने का लालच दिया गया और बदले में कहा गया कि वह भारत से सिम कार्ड्स उपलब्ध कराए और रक्षा से जुड़ी जानकारी जुटाए।

बिहार और महाराष्ट्र में बनाया फर्जी आधार कार्ड

आरोपी ने लातूर में बने अपने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बिहार और महाराष्ट्र से सिम खरीदे और नेपाल के रास्ते इन्हें ISI एजेंट्स तक पहुंचाया। पाकिस्तान में बैठे एजेंट्स इन्हीं भारतीय नंबरों पर व्हाट्सऐप बनाकर भारत के खिलाफ जासूसी गतिविधियां चला रहे थे।

विदेश जाने की चाहत में ISI के संपर्क में आया

आरोपी प्रभात का जन्म 1982 में नेपाल में हुआ था। उसने शुरुआती पढ़ाई नेपाल व बिहार के मोतिहारी से की। बाद में फार्मा सेक्टर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और एरिया मैनेजर की नौकरी की। 2017 में उसने काठमांडू में लॉजिस्टिक्स कंपनी शुरू की। हालांकि घाटे में डूबने के बाद विदेश जाने की चाहत में ISI के संपर्क में आया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m