राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सीएम सुगम परिवहन सेवा शुरू होगी। इसकी शुरुआत दीपावली से होगी। मध्यप्रदेश में सरकारी लोक परिवहन सेवा की समीक्षा बैठक में इंदौर से बस सेवा शुरू करने पर चर्चा हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

परिवहन सेवा के नियमों का सख्ती से पालन

सीएम डॉ मोहन ने कहा- परिवहन सेवा में यात्रियों की सुविधाओं और किफायती किराए पर विशेष ध्यान दिया जाए। इलेक्ट्रिकल व्हीकल और उससे जुड़े अधोसंरचना के कार्य को प्रोत्साहित किया जाए। परिवहन सेवा के नियमों का सख्ती से पालन हो। बसों में शहरों एवं गांवों के नाम फ्रंट ग्लास पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित हों। बस स्टॉप पर भी गांव और नगरों के नाम अनिवार्य रूप से लिखवाए जाएं।

आरक्षक आरती को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई: शिप्रा नदी में कार सहित गिरे थे 3 पुलिसकर्मी

मप्र में परिवहन सेवा एक नजर में

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 16 लाख 60 हजार वाहनों का पंजीयन किया गया है। इसमें 2 लाख 58 हजार से अधिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल का पंजीयन किया गया है। प्रदेश में ऑन रोड वाहनों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के करीब है। परिवहन से प्राप्त होने वाली राजस्व आय में लगातार वृद्धि हो रही है। 2024-25 में 4 हजार 874 करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई है। इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अधिकार सौंपे जाने की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी

बैठक में राजस्व वृद्धि के किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि राजस्व संग्रह में विशेष तौर पर चालान से प्राप्त की जाने वाली राशि के अधिकार प्रधान आरक्षक को सौंपे जाने की भी अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। बैठक में कैश लेस उपचार योजना, राहवीर योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए नागरिकों में जागरूकता अभियान चलाने संबंध में भी चर्चा हुई।

फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर विवाद: हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता-निर्देशक को पक्षकार बनाने की दी अनुमति,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H