ऑस्टर सिस्टम्स लिमिटेड (Austere Systems IPO) का IPO 3 सितंबर को खुला और 9 सितंबर को बंद हुआ. निवेशकों का उत्साह इतना जबरदस्त रहा कि यह इश्यू कुल मिलाकर 1077 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 1090 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NII) कैटेगरी में 2149 गुना और QIB कैटेगरी में 236 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया. इतनी बड़ी मांग ने साफ कर दिया कि इस छोटे से SME IPO में निवेशकों का भरोसा कितना मजबूत है.

ग्रे मार्केट में चमका IPO, लिस्टिंग गेन की उम्मीद

ग्रे मार्केट (GMP) में इस IPO को लेकर जबरदस्त प्रीमियम देखने को मिला है. सूत्रों के मुताबिक, Austere Systems IPO GMP करीब ₹32 चल रहा है, जो इश्यू के अपर प्राइस बैंड ₹55 से लगभग 58% ज्यादा है. इसका मतलब है कि IPO की लिस्टिंग प्राइस करीब ₹87 हो सकती है. यानी निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹52-55 रखा गया था. कंपनी ने कुल 28 लाख नए शेयर जारी कर 15.57 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह एक बुक-बिल्ड इश्यू है, और जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतें पूरी करने और कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

IPO का अलॉटमेंट आज देर रात तक फाइनल किया जाएगा. निवेशक केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके स्टेप्स इस तरह हैं:

  • Kfintech IPO Status वेबसाइट पर जाएं और दिए गए 5 लिंक में से किसी एक पर क्लिक करें.
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू में Austere Systems IPO चुनें.
  • अपना PAN नंबर / एप्लिकेशन नंबर / डिमैट डिटेल्स दर्ज करें.
  • कैप्चा भरें और सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Austere Systems Limited (ASL) एक आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है, जो स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी कंपनियों तक को सेवाएं देती है. इसके कामकाज में शामिल हैं:

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और SaaS सॉल्यूशंस
  • मोबाइल एप्लिकेशन और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
  • ERP सिस्टम और डेटाबेस मैनेजमेंट
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और प्रोसेस ऑटोमेशन
  • डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट

ASL सिर्फ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ही नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर रीसेलिंग, BPO सेवाएं और IT कंसल्टिंग भी देती है. कंपनी खासकर ग्रामीण और अंडरसर्व्ड मार्केट्स पर ध्यान देती है, जहां यह सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों को सेवा देती है.

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू मामूली बढ़कर ₹18.86 करोड़ रहा, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) घटकर ₹4.01 करोड़ पर आ गया. यानी सालाना राजस्व में लगभग 1% की वृद्धि और मुनाफे में 3% की गिरावट दर्ज की गई.

निवेशकों के लिए संदेश

ऑस्टर सिस्टम्स लिमिटेड (Austere Systems IPO) का IPO अब तक के SME इश्यूज़ में सबसे ज्यादा चर्चित में से एक रहा है. सब्सक्रिप्शन आंकड़े बताते हैं कि निवेशकों का भरोसा जबरदस्त है. ग्रे मार्केट प्रीमियम यह संकेत दे रहा है कि लिस्टिंग दिन पर शेयर शानदार शुरुआत कर सकता है. अब निगाहें 11 सितंबर 2025 पर टिकी हैं, जब यह IPO BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.