जालंधर। पंजाब अब भी बाढ़ की मार से ऊबर नहीं पाया है। लोगों का जन जीवन अब तक अस्तव्यस्त है इस बीच के मौसम विभाग ने फिर से लोगों को चिंता दे दी है। पंजाब के कुछ जिलों में अब भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के विभिन्न इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। घरों की हालत बुरी बाढ़ के कारण लोगों के घरों की हालत बेहद बुरी है है। पानी घुसने के कारण घर रहने लायक नहीं रह गए है। राहत कार्य चल रहा है। इस बीच बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। दौरा करने के बाद वह गुरदासपुर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के साथ मुलाकात की।
किसानों के बाद पीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों से मीटिंग और पंजाब को 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने का ऐलान किया।मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और जख्मी लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है।
- CG Breaking News : राजधानी में आकाशीय बिजली की चपेट में आया स्कूली छात्र, मौके पर हुई मौत
- बिहार चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों पर बदले गए थानाध्यक्ष
- गाड़ी में बेहोशी की हालत में मिले आर्मी के मेजर, मिलिट्री अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस और आर्मी
- एनआईआरएफ रैंकिंग में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल…
- Rajasthan : एकतरफा प्यार में युवक ने पहले महिला फिर खुद को मारी गोली, जानिए पूरा मामला