जालंधर। पंजाब अब भी बाढ़ की मार से ऊबर नहीं पाया है। लोगों का जन जीवन अब तक अस्तव्यस्त है इस बीच के मौसम विभाग ने फिर से लोगों को चिंता दे दी है। पंजाब के कुछ जिलों में अब भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के विभिन्न इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। घरों की हालत बुरी बाढ़ के कारण लोगों के घरों की हालत बेहद बुरी है है। पानी घुसने के कारण घर रहने लायक नहीं रह गए है। राहत कार्य चल रहा है। इस बीच बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। दौरा करने के बाद वह गुरदासपुर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के साथ मुलाकात की।
किसानों के बाद पीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों से मीटिंग और पंजाब को 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने का ऐलान किया।मृतक के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और जख्मी लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है।
- क्रिसमस और नए साल को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट, खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
- भारत के सबसे बडे़ न्यूक्लियर एनर्जी रिफॉर्म की तैयारी, लोकसभा में पेश हुआ SHANTI बिल 2025 ; अब निजी कंपनियां भी लगा सकेंगी प्लांट
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद आलोक शर्मा: कहा- सीहोर रेलवे स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव, इन गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग
- सदन में कांग्रेस विधायक ने अजय चंद्राकर को दिया ऑफर, कहा – 15 विधायक लेकर आएं और सीएम पद पाएं, चंद्राकर ने कही ये बात…
- IPL 2026: मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी कौन? ग्रीन से लेकर बिश्नोई का नाम शामिल… लिस्ट में 4 भारतीयों का दिखा जलवा



